इटौरा महानदी में तैरने गए युवक की जलसमाधि

The strait of a young man who went swimming in Itaura Mahanadi
इटौरा महानदी में तैरने गए युवक की जलसमाधि
इटौरा महानदी में तैरने गए युवक की जलसमाधि

कटनी से पहुंची होमगार्ड की रेस्क्यू टीम, चार घंटे मशक्कत के बाद मिला शव
डिजिटल डेस्क बरही ।
बरही थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा स्थित महानदी में तैरने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। जबकि किशोर तैर कर बच गया। रेस्क्यू टीम ने शाम को 20 फिट गहराई से बालक का शव निकाला। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हासिल जानकारी अनुसार ग्राम इटौरा निवासी गोलू सिंह पिता अहवरन सिंह (18)  की महानदी में डूबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि युवक एक 11 वर्षीय बालक के साथ महानदी के बीच स्थित मंदिर में दर्शन करने गया था। गौरतलब है कि बाणसागर डूब के कारण मंदिर महानदी के बीच में है। जब युवक दोपहर लगभग दो बजे तैरकर वापस आ रहा था तभी वह गोते खाने लगा और पानी में डूब गया। वहीं उसके साथ गया बालक तैरकर बाहर निकल आया।  कटनी से गई होमगार्ड की टीम ने साढ़े तीन बजे से रेस्क्यू शुरू किया। इस टीम में एसडीआरएफ की प्रभारी सुश्री स्वेता गुप्ता, अक्षय पांडेय, ललित सिंह, सचिन दुबे, भरत मिश्रा, मदन तिवारी, रामप्रकाश खम्परिया, बालमुकुंद शर्मा शामिल रहे।


 

Created On :   3 March 2021 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story