- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रत्याशी के समर्थन में टीचर ने की...
प्रत्याशी के समर्थन में टीचर ने की नारेबाजी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पंचायत चुनावों के दौरान अपने खास का चुनाव प्रचार करते हुए नारेबाजी करना एक सरकारी शिक्षक को महँगा पड़ गया। टीचर की शिकायत रिटर्निंग अधिकारी ने डीईओ से की, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड करते हुए मुख्यालय भी बदल दिया गया है।
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान विकासखंड मझौली अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी के प्राथमिक शिक्षक उदयचंद पटैल को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किर दिया। निलंबन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिहोरा नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। बताया जाता है िक श्री पटेल ड्यूटी के दौरान ही एक प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी करते पाए गए थे जिस पर रिटर्निंग अधिकारी ने इसकी शिकायत की थी।
Created On :   15 Jun 2022 11:09 PM IST