कृषि विभाग की टीम ने कई दुकानों से लिए सैम्पल - नकली खाद बेचने वालों की जाँच

The team of Agriculture Department took samples from many shops - investigation of those selling fake fertilizers
कृषि विभाग की टीम ने कई दुकानों से लिए सैम्पल - नकली खाद बेचने वालों की जाँच
कृषि विभाग की टीम ने कई दुकानों से लिए सैम्पल - नकली खाद बेचने वालों की जाँच

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझौली के ग्राम गौरहा में नकली खाद बनाने का कारखाना पकड़े जाने के बाद अब कृषि विभाग अलर्ट हो गया है। नकली खाद व बीज बेचने वालों पर अब शकंजा कसा जा रहा है। कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को सिहोरा, पाटन सहित शहर के बल्देवबाग और कृषि उपज मंडी के आसपास की खाद-बीज की दुकानों की जाँच की और सैंपल लिए। इन्हें जाँच के लिए भेजा जा रहा है।
जानकारों का कहना है कि शहर में नकली उर्वरक बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं। हर साल फसल की बोवनी से पहले ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली खाद बेची जाती है, जिससे किसानों को तो आर्थिक नुकसान उठाना ही पड़ता है, उनकी फसल भी खराब हो जाती है। गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर मझौली तहसील के ग्राम गौरहा भिटौनी में एक फार्म हाउस में छापा मारकर 5 टन नकली उर्वरक जब्त किया था। इस मामले में िफलहाल पुलिस ने जेसन डिसूजा, विद्याचरण पटेल व वीरेन्द्र वर्मा पर एफआईआर दर्ज की है।   वहीं सैंपल भी जाँच के लिए भेजा गया है जिसकी िरपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कृषि अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यहाँ पर गुजरात की कंपनी के रैपर भी मिले हैं, खाद के रूप में मार्बल पाउडर मिलाया जाना पाया गया है। यहाँ से टीम ने लगाभग साढ़े 7 लाख का नकली उर्वरक जब्त किया है। 
खजरी खिरिया में मिला था बड़ा स्टॉक 
 वहीं इससे पहले भी खजरी खिरिया बायपास के पास नकली खाद बनाने का कारखाना पकड़ा जा चुका है। वहाँ बड़ी मात्रा में नकली खाद का स्टॉक जब्त किया गया था। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसके िनगम का कहना है कि अब आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी ताकि किसानों को नुकसान न हो।


 


 

Created On :   26 Jun 2021 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story