- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किशोरी की हत्या कर लाश पहाड़ी पर...
किशोरी की हत्या कर लाश पहाड़ी पर फेंकी - 31 दिसम्बर को लापता हुई थी , जाँच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र से विगत 31 दिसम्बर को अचानक घर से लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी की लाश रविवार को दर्शनी की पहाड़ी पर झाडिय़ों में छिपी हुई मिली। परिजनों द्वारा अपने स्तर पर किशोरी की तलाश कर पुलिस को लाश मिलने की सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू की। प्रारंभिक जाँच में यह आशंका जताई जा रही है कि किशोरी की गला घोंटकर हत्या की गयी है वहीं उसका दैहिक शोषण भी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार दर्शनी टोला निवासी किशोरी कक्षा 9वीं में पढ़ती थी। उसके पिता मजदूरी पेशा करते थे। 31 दिसम्बर की रात किशोरी अचानक घर से गायब हो गयी थी। परिजनों द्वारा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। परिजन उसकी तलाश में घर से करीब 4 किलोमीटर दूर दर्शनी पहाड़ी पर पहुँचे तो वहाँ पर झाडिय़ों में लाश देखी जो कि लापता किशोरी की थी। पास ही उसकी चप्पल व टोपा पड़ा हुआ था। परिजनों की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जाँच में मामला हत्या का नजर आने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गयी है। पुलिस द्वारा किशोरी के परिजनों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उन्हें किसी पर शक तो नहीं, वहीं गाँव में रहने वाला ऐसा कौन व्यक्ति है जो कि घटना दिनांक से गायब है उसका भी पता लगाया जा रहा है।
Created On :   4 Jan 2021 2:46 PM IST