सम में तपन ऐसी कि हर दिन वाष्पीकरण से 3 एमसीएम पानी उड़ रहा बरगी बाँध से, सभी गेट बंद

The temperature is so hot that 3 mcm of water is evaporating every day from the dam dam
सम में तपन ऐसी कि हर दिन वाष्पीकरण से 3 एमसीएम पानी उड़ रहा बरगी बाँध से, सभी गेट बंद
सम में तपन ऐसी कि हर दिन वाष्पीकरण से 3 एमसीएम पानी उड़ रहा बरगी बाँध से, सभी गेट बंद

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  बारिश का अंतराल इस बार ज्यादा बढ़ा है जिससे मौसम सेहत के विपरीत तो है ही साथ ही इसका कई तरह से असर भी हो रहा है। बरगी बाँध में ही बारिश के बीच अंतराल बढऩे और उमस भरी गर्मी के बीच वाष्पीकरण तेजी से बढ़ गया है। बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार प्रति 24 घण्टों में बाँध से 3 मिलियन क्यूबिक मीटर जल का वाष्पीकरण हो रहा है। इससे हालाँकि जल स्तर पर अभी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है क्योंकि पानी की आवक अभी बनी हुई है लेकिन यह वाष्पीकरण मौसम की बेरुखी को जरूर दर्शा रहा है। आमतौर पर सितंबर माह खण्ड वर्षा का माह होता है इसमें लौटते हुये मानूसन में बारिश होती है पर इस बार अंतर ज्यादा हो गया है। बीते 18 दिनों से दर्ज होने लायक बारिश नहीं हुई जिसका असर यह हुआ है कि वाष्पीकरण तेजी से बढ़ा है। इधर बाँध के कैचमेंट एरिया में बारिश न होने के बाद पानी आने की रफ्तार एकदम न के बराबर हो गई है। बाँध का जो एक गेट आधा मीटर की सीमा तक खुला था उसको बुधवार को बंद कर दिया गया है। अब बाँध में 282 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है तो लगभग इतना ही पानी बाहर जा रहा है। बाँध का जल स्तर 422.70 मीटर पर है जो 99 फीसदी से कुछ ज्यादा है।

उमस भरी गर्मी का सितम
शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे से पहले ही  लोग डरे हुए हैं, ऊपर से गर्मी सितम ढा रही है। ऐसी गर्मी में एसी और कूलर के बिना रहना मुश्किल हो रहा है। यही कारण है कि सर्दी, खाँसी और वायरल फीवर के रोगियों की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है। इसे लोग कोरोना भी समझ कर डर रहे  हैं।  मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। 


 

Created On :   17 Sept 2020 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story