33 डिग्री के पार पहुँचा तापमान अब तक  सिर्फ 17 इंच बारिश

The temperature reached beyond 33 degrees so far only 17 inches of rain
33 डिग्री के पार पहुँचा तापमान अब तक  सिर्फ 17 इंच बारिश
सावन मास में सूरज के तेवर तेज  33 डिग्री के पार पहुँचा तापमान अब तक  सिर्फ 17 इंच बारिश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सावन के महीने में शहर का मौसम क्वार की भाँति गर्मी और उमस का अहसास करा रहा है। सूरज देवता के तेवर दिनों दिन उग्र होते जा रहे हैं। शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 33.2 डिग्री सेल्यियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं रात का तापमान भी बढ़कर 23.9 डिग्री सेल्सियस पर रहा। बीते 48 घंटे में जिले में कहीं भी बारिश िरकॉर्ड नहीं की गई। मौसम विभाग केन्द्र के अधिकारी डीके तिवारी के मुताबिक आगामी 10 से 12 दिनों तक बारिश की उम्मीद नहीं है। उसके बाद ट्रफ लाइन नीचे आएगी, तब बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद बारिश की संभावना कही जा सकती है। अचानक गर्मी बढऩे से घरों में धीमे पड़ चुके पंखों ने रफ्तार पकड़ ली है और बंद हो चुके कूलर-एसी एक बार फिर चालू हो गए हैं। यदि बात पूरे मानसून सीजन की करें तो अभी तक एक दिन भी तेज बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है। जो बारिश हुई है, उससे वर्षा का  कुल आँकड़ा तकरीबन 17 इंच के आसपास ही सिमट कर रह गया है। यदि बीते वर्ष की बात करें तो आज के  दिन तक करीब 21 इंच बारिश हो चुकी थी। इन्हीं आँकड़ों के अंतर से जिले में इस वर्ष हो रही कम बारिश का अंदाजा लगाया जा सकता है। 
 

Created On :   14 Aug 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story