शहर में बढ़ रहे डेरे, ये कौन हैं...कुछ पता नहीं!

The tents are growing in the city, who are they...dont know!
शहर में बढ़ रहे डेरे, ये कौन हैं...कुछ पता नहीं!
शहर में बढ़ रहे डेरे, ये कौन हैं...कुछ पता नहीं!

कलेक्ट्रेट, रानीताल और सिविल लाइन क्षेत्रों को बनाया ठिकाना, बच्चे भी शामिल 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शहर में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले परिवारों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। हालात ये हैं कि कलेक्ट्रेट, रानीताल चौक एवं सिविल लाइन (स्टेशन रोड) आदि इलाकों को इन्होंने अपना स्थाई ठिकाना बना लिया है। दिन के समय जहाँ इन परिवारों की महिलाएँ सड़क किनारे ही खाना बनाती हैं तो वहीं रात में पूरा परिवार यहाँ सोता हुआ भी नजर आता है। इस बीच पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से यह समस्या लगातार बनी हुई है।    जानकारी के अनुसार शहर में बीते वर्ष जब कोरोना संक्रमण का प्रकोप शुरू हुआ और लॉकडाउन प्रभावशील हुआ तो उसी वक्त सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट, शास्त्री ब्रिज, रानीताल, उखरी, विजय नगर  सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में ऐसे बाहरी परिवार आकर ठहर गए।   इनमें शामिल पुरुष दिन के समय यहाँ-वहाँ रोजगार कर दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते हैं तो वहीं देर रात आकर सड़क किनारे ही सपरिवार सो भी जाते हैं। इनका रहन-सहन देखकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनकी पहचान कराए जाने की माँग भी कई बार उठी  इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा न तो नियमित रूप से इनसे पूछताछ की जा रही है और न ही उनके पास मौजूद दस्तावेजों की पड़ताल ही की जाती है। 
 

Created On :   6 July 2021 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story