- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीएचई कर्मी के घर की थी लाखों की...
पीएचई कर्मी के घर की थी लाखों की चोरी विजय नगर में सोने की चेन व नकदी चोरी करने वाले पकड़ाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर थाना क्षेत्र में विगत 3 जनवरी को पीएचई कर्मी के घर से 5 तौला वजनी सोने की चेन व 42 हजार रुपए नकदी चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया वहीं चोरी की चेन खरीदने वाले को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एचबी कॉलेज रोड में रहने वाली 44 वर्षीय प्रज्ञा शर्मा न ेरिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वे पीएचई विभाग दमोहनाका में पदस्थ हैं। घटना दिनांक की सुबह 7 बजे जब वे सोकर उठीं तो कमरे के बाहर से दरवाजा बंद था। इस पर उन्होंने बेटी को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद कमरे में जाकर देखा तो आलमारी में रखे सोने के जेवर के अलावा 42 हजार रुपए भी अज्ञात चोर छत का दरवाजा खोलकर ले गया। अपराध दर्ज कर तत्काल पतासाजी करते हुए सीसीटीव्ही फुटेज की मदद ली गई। इस पर राजीव नगर चेरीताल निवासी कन्हैया सोनी एवं विकास रजक के रूप में चोरों की पहचाई हुई। पुलिस द्वारा जब कन्हैया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी के साथ यह चोरी करना स्वीकार किया। इस दौरान उसने ये जेवर पनागर निवासी युवक दीपक पटेल को बेचने की भी जानकारी दी। इस पर कन्हैया एवं दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और विकास की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Created On :   15 Jan 2021 3:50 PM IST