- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भटौली व बरेला रोड पर दिखे वन्य...
भटौली व बरेला रोड पर दिखे वन्य प्राणियों के झुंड कौतूहल का विषय बन रहे साँभर व हिरणों
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बढ़ती गर्मी के साथ जंगली एरियों में हो रही पानी की कमी के कारण वन्य जीव शहरी इलाकों में भटककर पहुँच रहे हैं। सोमवार को जीसीएफ, ग्वारीघाट, खमरिया और बरेला रोड पर चीतल, सांभर, जंगली सुअर और अन्य तरह के वन्य प्राणियों के कई झुंड नालों और छोटे जलाशयों पर पानी पीते नजर आए। इस मामले में वन विभाग का कहना है कि शहरी क्षेत्र में जो जानवर शहरी या रहवासी एरियों में नजर आ रहे हैं, वे सभी सैन्य सीमा के आधिपत्य वाले जंगलों के हैं। सैन्य क्षेत्रों में वन विभाग का किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं होता। हालाँकि वन अधिकारियों का ये भी दावा है कि वन विभाग के अधिकृत जंगलों की सभी रेंजों के जलाशयों में मई के अंत का भरपूर पानी मौजूद है। इसके लिए दिसम्बर से फरवरी के बीच जंगलों के सभी जलाशयों के सुधार कार्य भी हो चुके हैं। हर रेंज में दो से तीन पहाड़ों से लगे नाले और छोटे तालाब मौजूद हैं, जहाँ वन्य प्राणियों को सुगमता से पानी मिल रहा है।
इन स्थानों पर नजर आए वन्य प्राणी
मदन महल प्रेमनगर निवासी निखिल पाघे ने बताया कि सोमवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ साइक्लिंग के लिए ग्वारीघाट के भटौली से गौर तरफ गया था। भटौली के समीप बड़े नाले में 20-25 चीतलों का झुंड पानी पीते नजर आया। निखिल के अनुसार इसी दौरान गाडिय़ों की आवाजें सुनकर चीतलों का झुंड झाडिय़ों में छिप गया। इसी तरह ललित कॉलोनी सीएमएम कंपाउंड निवासी लकी मसीह ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे वह अमरकंटक से लौट रहा था, इसी दौरान खमरिया स्कूल से लगे तालाब के पास उसे 10-15 जंगली सुअरों का झुंड पानी पीते हुए दिखा। इसी तरह जीसीएफ और बरेला रोड पर भी कई लोगों ने वन्य प्राणियों के झुंड नालों और छोटे जलाशयों के पास पानी की तलाश में घूमते नजर आए।
Created On :   6 April 2021 2:24 PM IST