बैंक में सेंध लगाकर घुसे चोर, स्ट्रांग रूम के ताले तोड़कर बंदूक चुरा कर भागे

The thieves, entered strong room by breaking lock and stole a gun
बैंक में सेंध लगाकर घुसे चोर, स्ट्रांग रूम के ताले तोड़कर बंदूक चुरा कर भागे
बैंक में सेंध लगाकर घुसे चोर, स्ट्रांग रूम के ताले तोड़कर बंदूक चुरा कर भागे

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पनागर के कुसनेर में स्थित इलाहाबाद बैंक की दीवार में सेंध लगाकर चोर बैंक के भीतर घुसे और उन्होंने स्ट्रांग रूम के दोनों ताले काट दिए, लेकिन वे स्ट्रांग रूम का दरवाजा नहीं खोल पाए। इसके बाद जब चोर चोरी में सफल नहीं हो पाए तो वहां गार्ड की रखी बंदूक को लेकर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात को ईद वाली रात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है।

इस मामले में बैंक के असिस्टेंट मैनेजर बबलू सिंह धनौटिया ने पुलिस को जानकारी दी है कि 22 अगस्त को ईद के कारण बैंक बंद था। 23 अगस्त को जब वे सुबह 10 बजे पहुंचे तो पता चला कि बैंक के साइड की दीवार में इतना बड़ा छेद है कि उसमें से कोई व्यक्ति आसानी से भीतर घुस जाए। अंदर जाकर देखा तो स्ट्रांग रूम के दोनों ताले टूटे थे। सामान भी बिखरा हुआ था। कोई सामान चोरी नहीं हुआ लेकिन बाद में जब गार्ड इकबाल अहमद आया तो पता चला कि उसकी बंदूक गायब है। 

जेवर व नकदी चुरा ले गए
हनुमानताल के आजाद नगर मोहरिया में रहने वाले मो. मुबीन के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर व नकदी समेत करीब 30 हजार का सामान चुरा लिया। इस चोरी का पता मुबीन के पड़ोसी के द्वारा मिला जब उसने बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है।

स्कूल में चोरी
कुंडम के राजा इमलिया के स्कूल पर चोरों ने धावा बोलकर एक दर्जन से अधिक ताले तोड़कर इलेक्ट्रानिक सामान, प्रिंटर व इंटरनेट डिवाइस के साथ पुस्तकें चुरा ले गए। स्कूल के परीक्षा अभिलेख, कैश बुक आदि जरूरी दस्तावेज भी फटे हुए मिले हैं।

महिला का मंगलसूत्र लूटा
पति के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए जा रही एक महिला के गले में झपट्टा मारकर बाइक सवार बदमाशों ने 25 हजार रुपए कीमती सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि रांझी तुलसीनगर निवासी अनीता सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार की रात वह अपने पति कमलेश सिंह के साथ डॉक्टर को दिखाने गई थी, जहां से लौटते समय करीब 9 बजे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं 1 के पास बाइक सवार तीन युवक उनके करीब पहुंचे, जिसमें से बीच में बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने का मंगलसूत्र खींच लिया और तेजी से भाग गए।

Created On :   24 Aug 2018 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story