महुआ बीन रही युवती को टाइगर ने बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों ने फूंकी फॉरेस्ट की गाड़ी

The tiger made Mahua bean woman her victim, villagers burnt forest carriage
महुआ बीन रही युवती को टाइगर ने बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों ने फूंकी फॉरेस्ट की गाड़ी
महुआ बीन रही युवती को टाइगर ने बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों ने फूंकी फॉरेस्ट की गाड़ी


डिजिटल डेस्क सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के बफर एरिया के खंभा गांव में बुधवार  को एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई। यहां पर बाघ ने एक युवती को अपना शिकार बना डाला। इधर गुस्साए ग्रामीणों ने  फॉरेस्ट की गाड़ी को फूंक  दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कुरई पुलिस और वन विभाग का अमला तैनात हो गया। ग्रामीणों को शंात कराने की कोशिश होते रही लेकिन वे वन विभाग के अफसरों पर लापरवाही को लेकर आक्रोशित होते रहे।
ये है घटना-
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब नौ बजे खंभा गांव निवासी पतिराम परते की 22 वर्षीय बेटी नीलकली घर के पीछे लगे महुआ के पेड़ के नीचे महुआ चुनने गई थी। इसी बीच उस पर बाघ ने हमला कर उसे घसीटकर दूर ले गया और उसे खा लिया। काफी देर तक उसके न आने पर परिजनों ने तलाश की तो उसका शव क्षत विक्षत स्थिति में मिला। इसकी सूचना पर स्थानी वन अमला पहुंचा।
ग्रामीणों ने वन विभाग की जीप में लगाई आग-
बफर एरिया रेंज के अधिकारी जब जांच करने जिप्सी खड़ी  जंगल की ओर गए थे तभी ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता गया। लोगों का कहना था कि गांव की एक बेटी को बाघ ने मार दिया और अधिकारी अब यहां पर आए हैं। धीरे धीरे आक्रोश बढ़ता गया और भीड़ ने गुस्से में आकर सरकारी वाहन को आगे के हवाले कर दिया। चूंकि वन अमला भी बाहर था  ऐसे में वह भी कुछ नहीं कर सका।
गश्त बढ़ाने के लिए कहा था
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व बाघ ने गांव के मवेशियों को अपना शिकार बनाया था। ग्रामीणों ने गांव में वन अमले को गश्त बढ़ाने और आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा था लेकिन वन अमले ने इसकी अनदेखी कर दी। बाघ का मूवमेंट गांव के आसपास ही रहने लगा। वर्तमान में गर्मी के कारण महुआ के  फल भी काफी गिर रहे हैं। ऐसे में महुआ लेने नीलकली अपने घर के पीछे ही लगे वन क्षेत्र में चले गई थी।
इनका कहना है
टाइगर ने एक युवती को किल  किया था। इसकी जांच पड़ताल वन विभाग कर रहा था। इस बीच गुस्साए लोगों ने फारेस्ट विभाग की जिप्सी में आग लगा दी। फिलहाल लोगों को शंात कराया गया है। विभागीय कार्रवाई जारी है।
गनपत सिंह उईके, थाना प्रभारी, कुरई

Created On :   8 April 2020 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story