आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत, मौके पर पहुँचा वन विभाग का अमला

The tigress died in a mutual conflict, the staff of the forest department reached the spot
आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत, मौके पर पहुँचा वन विभाग का अमला
वन विकास निगम के जोगीवाड़ा गांव के पास की घटना आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत, मौके पर पहुँचा वन विभाग का अमला


डिजिटल डेस्क सिवनी। वन विकास निगम के सिवनी रेंज स्थित जोगीवाड़ा गांव के पास  मंगलवार को एक बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार जोगीवाड़ा और रैयतवाड़ी के पास जंगल में कपांटमेंट नंबर 690 में दोपहर को ग्रामीणों को बाघिन का शव नजर आया। वन अमला मौके पर पहुंचा। जांच में पाया गया कि बाघिन की रीढ़ की हड्डी टूटी है साथ ही अन्य घाव मिले। डॉग स्क्वॉड से सर्चिंग की गई तो पास ही अन्य बाघ के पगमार्क मिले।  बाघिन की उम्र करीब तीन से चार साल है। अधिकारियों का कहना कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। बाघिन की संभवत: चार से पांच घंटे पहले मौत हुई है।

Created On :   16 Nov 2021 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story