जंगली हाथी को बेहद करीब से देखने वाले सहजान की आपबीती...

The tragedy of Sahajan, who watched the wild elephant very closely...
जंगली हाथी को बेहद करीब से देखने वाले सहजान की आपबीती...
हाथी दस कदम दूर, जान बचाने घर में घुसा, कुछ देर में वन विभाग को सूचना दी, जवाब मिला हाथी को गले लगा लें क्या जंगली हाथी को बेहद करीब से देखने वाले सहजान की आपबीती...


डिजिटल डेस्क शहडोल। बुधवार रात की बात है सारंगपुर रोड के समीप स्थित घर पर बाहर खाट में बैठा था, तभी अचानक एक हाथी बड़ी तेजी से आया। देखते ही देखते करीब दस कदम दूर तक आ गया। आसपास अंधेरा था और इसलिए बचते हुए मैं घर के अंदर चला गया। इस बीच खिड़की से देखा तो हाथी करीब 10 मिनट तक बाड़ी में रहा और सब्जी व फलों के साथ ही पपीते के पेड़ को नुकसान पहुंचाते हुए आगे बढ़ गया। यह तो भगवान का शुक्र ही है कि हाथी ने घर को नुकसान नहीं पहुंचाया और हमारी जान बच गई। थोड़ी देर बाद मैं घर से बाहर मोहल्ले पहुंचा। वन विभाग को सूचना दी तो फोन पर उधर से जवाब आया कि क्या हम हाथी को गले लगा लें।
जयसिंहनगर की ओर बढ़े नौ हाथी, खैरहा के जंगल में रुका तीन हाथियों का दल शहडोल जिले के दो रेंज में हाथियों के दो दलों के मूवमेंट ने वन विभाग के कर्मचारियों को जंगलों की दौड़ लगाने पर विवश कर दिया है। नौ हाथियों के दल का मूवमेंट नौ दिन बाद गुरुवार को अमझोर रेंज से बढ़ते हुए जयसिंहनगर रेंज का रुख किया है। वहीं तीन हाथियों का दूसरा दल गुरुवार दिन में खैरहा के जंगल में ही रुका रहा।
हाथियों के रास्ते में पडऩे वाले गांव में बैठक
अमझोर रेंजर रविंद्र तिवारी ने बताया कि गुरुवार को 9 हाथी जयसिंहनगर रेंज की ओर रुख किए तो आगे पडऩे वाले गांव में ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई। सहारनपुर और रामपुर उचेहरा में बैठक बुलाकर ग्रामीणों को हाथियों से बचाव की समझाइश दी गई।

Created On :   14 April 2022 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story