पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी नयागांव को मिला बेस्ट कारपोरेट  ट्रेनर इन एमपी का अवार्ड

The training center created by the engineer, got him the Best Corporate Trainer in MP award
पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी नयागांव को मिला बेस्ट कारपोरेट  ट्रेनर इन एमपी का अवार्ड
पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी नयागांव को मिला बेस्ट कारपोरेट  ट्रेनर इन एमपी का अवार्ड

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी संचालित नयागांव में संचालित जिस प्रशिक्षण संस्थान में, लाइनमेन से लेकर इंजीनियर तैयार किए जा रहे हैं, उसी संस्थान को बेस्ट कारपोरेट ट्रेनर इन एमपी के अवार्ड से नवाजा गया है। मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में यह अवार्ड पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के एमडी मुकेश चंद्र गुप्ता ने ग्रहण किया। उन्हें यह अवार्ड पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य शाहनवाज हुसैन ने प्रदान किया। देश की प्रसिद्ध संस्था वर्ल्डवाइड अचीवर्स द्वारा कराए गए देशव्यापी सर्वेक्षण के आधार पर कंपनी के ट्रेनिंग सेंटर को अवार्ड के लिए चुना गया था। 

पहले भी मिल चुके है कई अवार्ड

कंपनी के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान को पहले भी कई अवार्ड मिल चुके है। पिछले 6 वर्षो से संस्थान को ISO Certification प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण संस्थान में अधिकारियों, कर्मचारियों और तकनीकी लाइन कर्मचारियों को प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही अब वोकेशनल कोर्स जैसे विभागीय पाठ्यक्रमों में भी उच्च स्तर की फेकल्टी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पावर फायनेंस कारपोरेशन तथा ग्रामीण विद्युतीकरण निगम नई दिल्ली द्वारा भी कंपनी के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र के गृहमंत्री दीपक बसंत के अलावा बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर एवं राजेश वेदी भी मंच पर उपस्थित रहे।

Created On :   11 Aug 2017 6:10 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story