- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर गिरे शख्स को रौंदते हुए...
सड़क पर गिरे शख्स को रौंदते हुए निकल गया ट्रक - सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, ट्रक जब्त,ड्राइवर फरार
डिजिटल डेस्क सिवनी । घंसौर के मंडला तिराहा में सोमवार की रात एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सड़क पर एक गिरे बेहोश शख्स को रौंदता हुआ ट्रक गुजर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि उसका चालक फरार हो गया।
ये है घटना
जानकारी के अनुसार पेशे से बस में कंडेक्टरी करने वाला बम्होड़ी निवासी 46 वर्षीय संजय शिवहरे घंसौर आया था। मंडला रोड तिराहे पर वह अचानक सड़क में गिरकर बेहोश हो गया। जिस जगह वह गिरा था उसी के पास चावल से भरा ट्रक एमपी 17 एचएच 2475 खड़ा था। उसके ड्राइवर की नजर सड़क पर पड़े संजय पर नहीं पड़ी और उसने ट्रक संंजय को रौंदते हुए आगे बढ़ा दिया। जब लोगों ने हल्ला मचाया तो चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ाते हुए भाग निकला। पुलिस ने ट्रक का का पीछा किया लेकिन उसका चालक भाग गया।
कोई भी मौके पर नहीं
जिस वक्त संजय सड़क पर गिरा था वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। कुछ देर तक वह सड़क पर पड़ा रहा।ट्रक ड्राइवर की नजर भी उस पर नहीं पड़ी। जानकारी के अनुसार ट्रक घंसौर से चावल लेकर लखनादौन जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। मंगलवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
Created On :   27 July 2021 5:32 PM IST