- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जमीनों पर कब्जा करने सूदखोर महादेव...
जमीनों पर कब्जा करने सूदखोर महादेव ने तैयार की थी गैंग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार को सूदखोर महादेव पहलवान के घर पर छापा मारा गया था। कार्रवाई के दौरान हथियारों का जखीरा व नकदी दस लाख रुपये बरामद किए गये थे। वहीं कई जमीनों के दस्तावेज भी जब्त किए गये थे। जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि सूदखोरी का धंधा करने वाला महादेव पहलवान अपनी गैंग चलाता था और उसके इशारे पर जमीनों पर कब्जा किया जाता था। गिरफ्तारी के बाद एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने सूदखोर के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है और बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा।
कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि राजा रसगुल्ला गली के पास रहने वाला महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान ने वर्ष 1999 में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर गैंग बनाई थी और घातक हथियारों के साथ बल पूर्वक मकान एवं जमीनों पर कब्जा करने, लोगों को धमकाने, षडयंत्र रचकर गंभीर घटना कारित करना एवं भू माफिया के कृत्य कारित करने की शिकायत पर छापामारी कर सूदखोर महादेव को गिरफ्तार किया गया था। वहीं एक अन्य पीडि़त सुनील कुमार बरसैया को उनका पैतृक मकान बेचने के लिए धमकाने की शिकायत पर पृथक से मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार किए गये आरोपी के खिलाफ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर प्रतिवेदन तैयार कर जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा के समक्ष प्रस्तुुत किया गया था। जिला दंडाधिकारी द्वारा एनएसए का वारंट जारी कर आरोपी को जेल में निरुद्ध कराए जाने के आदेश जारी किए गए।
पीडि़तों के आने पर होगी कार्रवाई
सूदखोर महादेव पहलवान द्वारा जिन लोगों को प्रताडि़त किया गया है वे बेखौफ होकर अपनी शिकायत कर सकते हैं। पीडि़तों की शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गयी है।
सिद्धार्थ बहुुगुणा, एसपी
Created On :   9 Nov 2021 10:59 PM IST