शासकीय भूमि पर बना सूदखोर का मकान जमींदोज

जिला प्रशासन की कार्रवाई, 25 लाख है कीमत शासकीय भूमि पर बना सूदखोर का मकान जमींदोज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर सूदखोर द्वारा बनाए गए मकान को बुधवार को पनागर में प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया गया। मकान करीब एक हजार वर्गफीट में कब्जा कर बनाया गया था। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सूदखोर पप्पू राय उर्फ संतान राय की अवैध सम्पत्तियों को नष्ट करने की कार्रवाई बुधवार को भी की गई। एसडीएम पीके सेनगुप्ता ने बताया कि राजस्व, पुलिस और नगर पालिका परिषद के अमले ने संयुक्त कार्रवाई कर सूदखोर पप्पू राय के जगमोहन वार्ड में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान को ढहा दिया। पप्पू राय ने जगमोहन वार्ड पनागर में लगभग 1000 वर्गफीट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया था। पप्पू राय द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को जेसीबी मशीनों से जमींदोज किया गया। एसडीएम जबलपुर ने बताया कि पप्पू राय के कब्जे से भूमि मुक्त कराई गई थी। ज्ञात हो कि मंगलवार को पप्पू राय की पनागर के जगमोहन वार्ड में मेनरोड में शासकीय भूमि पर बनीं दुकानों को तोड़ दिया गया था। दो दिन में प्रशासन द्वारा इस सूदखोर की करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति को नष्ट कर दिया गया है। एसडीएम जबलपुर के अनुसार सूदखोर पप्पू राय उर्फ संतान राय पिता दयालु राय के खिलाफ सूदखोरी के मामले में 2 दिसम्बर को पनागर थाने में प्रकरण भी पंजीबद्ध किया जा चुका है। सूदखोर पप्पू राय अभी फरार है।

Created On :   15 Dec 2021 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story