- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महिला समूह को प्रताडि़त कर रहे थे...
महिला समूह को प्रताडि़त कर रहे थे सूदखोर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। महिला समूह को लोन दिलाने के नाम पर स्टाम्प पेपर व कोरे चैक बतौर गारंटी जमा कर लोन दिलाने वाले सूदखोरी पर उतारू हो गये। महिलाओं को 50 हजार लोन के बदले 1 लाख 20 हजार जमा करने पर ही दस्तावेज लौटाए जाने के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। वहीं एक महिला को मारपीट कर धमकी दी गयी थी। पीडि़त महिला समूह के सदस्यों की शिकायत पर जाँच के बाद कोतवाली पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार मधुबन कॉलोनी उखरी निवासी शर्मिला केवट उम्र 30 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर में मंजू रजक एवं हर्षा टेकवानी तथा आशीष सेन आये थे। वे कहने लगे कि हम लोन दिलवाते हैं, महिलाओं के ग्रुप में 50 हजार रुपय प्रति महिला को 8 प्रतिशत सालाना एवं कागजी कार्रवाई में प्रति मैम्बर 150 रुपये का स्टाम्प एवं 2-2 चैक देने होंगे। उनके झाँसे में आकर महिला समूह को 35 हजार रुपए प्रति महिला के हिसाब से लोन दिया गया था। वहीं प्रत्येक से 15 हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस एवं इंश्योरेंस चार्ज लोन की राशि से काट लिये गये थे। महिलाओं द्वारा दस-दस हजार की 6 किश्तें जमा कराए जाने के बाद जब दस्तावेज वापस माँगे गये तो सूदखोरों ने धमकी दी कि 12 किश्तें जमा करने पर ही दस्तावेज वापस मिलेंगे। शिकायत जाँच पर मंजू रजक, हर्षा टेकवानी एवं आशीष सेन के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 भादंवि एवं 3, 4 ऋणियों को संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Created On :   16 Feb 2020 6:25 PM IST