- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डरा-धमकाकर सूदखोर महादेव ने कराई...
डरा-धमकाकर सूदखोर महादेव ने कराई रजिस्ट्री
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने महादेव पहलवान को सूदखोरी व दहशत फैलाकर प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के आरोपों में गिरफ्तार कर एनएसए में जेल भेजा था। उक्त आरोपी के खिलाफ एक और पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि महादेव पहलवान ने डरा-धमकाकर उसके मकान की रजिस्ट्री कराई थी। उसने पूरे परिवार को धमकी देकर मकान का सौदा 11 लाख में किया था और 10 लाख देकर रजिस्ट्री करा ली थी। ज्ञात हो कि महादेव के खिलाफ पहले दो मामले दर्ज किए गए थे और यह तीसरा मामला दर्ज हुआ है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार विजय नगर कंचन विहार निवासी दीपक सुहाने ने शिकायत दर्ज कराई कि महादेव पहलवान के पड़ोस में उसका पैतृक मकान था। उक्त मकान के गोविंद सुहाने, दिलीप सुहाने व दीपक सुहाने हिस्सेदार थे। महादेव ने गोविंद व दिलीप सुहाने को डरा-धमकाकर वर्ष 2000 में उनके हिस्से की सम्पत्ति औने-पौने दाम पर खरीद ली थी, लेकिन दीपक अपनी सम्पत्ति नहीं बेचना चाहता था। वर्ष 2016 में महादेव ने दीपक व उसके परिजनों को धमकाते हुए मकान का सौदा 11 लाख में किया और फिर उसे 10 लाख रुपए देकर मकान की रजिस्ट्री करा ली थी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने महादेव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   14 Nov 2021 9:39 PM IST