टीका लग तो रहा लेकिन मोबाइल पर नहीं आ रहा मैसेज 

The vaccine is being received, but the message is not coming on the mobile
टीका लग तो रहा लेकिन मोबाइल पर नहीं आ रहा मैसेज 
टीका लग तो रहा लेकिन मोबाइल पर नहीं आ रहा मैसेज 

कोविड वैक्सीनेशन :  कुछ समस्याएँ बरकरार, टारगेट अब भी दूर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना को नियंत्रित करने में वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। जिले में अलग-अलग सेंटरों में लोग जागरुकता के साथ टीके लगवा तो रहे हैं, पर उन्हें इस दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना अब भी करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रेशन कराने के साथ वैक्सीनेशन होने के बाद भी किसी तरह मैसेज मोबाइल में ज्यादातर लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इसमें कई तरह की तकनीकी समस्याएँ बताई जा रही हैं। इसी तरह टीका लगवाने के केन्द्र जरूर बढ़े हैं लेकिन जहाँ पर टीका लग रहा है वहीं पर करीब ही कई केन्द्रों में संक्रमित मरीजों की जाँच भी की जा रही है, इससे वैक्सीनेशन से परेशानी होती है। वैसे सोमवार को लक्ष्य से कुछ कम टीके लगाए जा सके। 25 हजार का टारगेट निर्धारित किया गया था, जिसमें से 17 हजार लोगों को डोज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की डेली रपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में दोनों तरह के डोज को मिलाकर कुल 3 लाख 28 हजार 329 लोगों को वैक्सीनेट कर दिया गया है। 26 लाख आबादी के हिसाब से अभी यह बेहद कम है और स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार निर्धारित टारगेट को हासिल करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। कुल 201 केन्द्रों में  सोमवार को सरकारी अस्पतालों में 72 प्रतिशत तो निजी अस्पतालों में 25 फीसदी टीकाकरण हो सका।

Created On :   13 April 2021 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story