- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तोड़-फोड़ के बाद जब्त किए गए वाहन...
तोड़-फोड़ के बाद जब्त किए गए वाहन ने उगला गाँजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलखाड़ू पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम हरदुआ में 1 दिसम्बर को पिकअप वाहन रोककर बदमाशों ने चालक से पैसों की माँग करते हुए वाहन में तोड़-फोड़ कर दी थी। बदमाशों से बचने के लिए चालक वाहन छोड़कर भाग गया था। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर लावारिस हालत में खड़े वाहन को जब्त कर लिया था। एक सप्ताह से थाने में खड़े वाहन का सुपुर्दनामा लेते समय मुखबिर ने सूचना दी और पिकअप वाहन में छिपाकर रखा गया 1 सौ 75 किलो गाँजा कीमत बीस लाख का जब्त किया गया है।
वाहन में ऑयल के 3 खाली ड्रम रखे हुए थे
उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी अमित िसंह ने दी। इस संबंध में बताया गया कि 1 दिसम्बर को पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 94 टी 3934 में ग्राम हरदुआ के पास तोडफ़ोड़ किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची थी। वहाँ पर लोडिंग वाहन खड़ा मिला, वाहन में ऑयल के 3 खाली ड्रम रखे हुए थे। मौके पर कोई नहीं था उसके बाद पुलिस ने वाहन को 25 पुलिस एक्ट में जब्त करते हुए सुरक्षार्थ कटंगी थाने पहुँचा दिया। उसके बाद 7 दिसम्बर को कपिल रैकवार निवासी झाँसी सीपरी बाजार थाने पहुँचा और बताया कि वह वाहन का क्लीनर है और वाहन राकेश साहू निवासी झाँसी बबीना स्टेशन रोड का है। उक्त वाहन को हरिया विश्वकर्मा निवासी दतिया चलाता है। घटना दिनांक को वह वाहन में बैठा हुआ था। ग्राम हरदुआ के पास कुछ लोगों ने वाहन रोककर पैसों की माँग करते हुए विवाद किया और पैसे नहीं देने पर वाहन में तोड़-फोड़ कर उन पर हमला किया था जिसके बाद डर के मारे वाहन चालक और वह भाग निकला था। वाहन के सुपुर्दनामा कार्रवाई के दौरान मुखबिर ने थाने में सूचना दी कि जब्त लोडिंग पिकअप वाहन के डाला में विशेष डिजाइन बनाकर गाँजा छिपाकर रखा गया है। वाहन के डाला में चादर की दो लेयर थी उसके बीच गाँजा रखा गया है। सूचना पर पुलिस ने वाहन के ऊपरी लेयर की चादर खुलवाई जिसके बाद उसमें 33 पैकेट रखे मिले जिसमें करीब 175 किलो गाँजा निकला। गाँजा बरामद होने पर पूछताछ किए जाने पर क्लीनर ने बताया कि उक्त गाँजा वाहन मालिक ने छिपाकर रखा था और जबलपुर भेजा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामले को जाँच में लिया है। इस कार्रवाई में थाने की टीम व क्राइम ब्रांच की भूमिका प्रभावी रही।
Created On :   9 Dec 2019 1:27 PM IST