- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उपराष्ट्रपति ने ट्रिपल आई टी के...
उपराष्ट्रपति ने ट्रिपल आई टी के छात्रों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज यहां पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान में छात्रों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया ।इस अवसर पर उन्होंने छात्रों तथा अध्यापकों से संस्थान की प्रगति के संबंध में चर्चा की । उपराष्ट्रपति के साथ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत, सांसद राकेश सिंह , महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले , विधायक अशोक रोहाणी भी साथ थे । संस्थान के डायरेक्टर प्रो संजीव जैन इस अवसर पर मौजूद थे । उपराष्ट्रपति श्री नायडू ने प्रोजेक्ट्स के अवलोकन के बाद छात्रों को सम्बोधित भी किया । संस्थान के व्याख्यान कक्ष एवं शिक्षण परिसर ( एलएचटीसी ) में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में उपराष्ट्रपति ने यहाँ रुद्राक्ष वृक्ष का पौधा रोपा । इसके पहले उन्होंने संस्थान परिसर में नवनिर्मित रेवा रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी किया ।
Created On :   15 Feb 2020 5:56 PM IST