बीयू कुलपति के पक्ष में खात्मा रिपोर्ट पर पीडि़त युवती ने की आपत्ति

The victim objected to the death report in favor of BU Vice Chancellor
बीयू कुलपति के पक्ष में खात्मा रिपोर्ट पर पीडि़त युवती ने की आपत्ति
बीयू कुलपति के पक्ष में खात्मा रिपोर्ट पर पीडि़त युवती ने की आपत्ति

यौन उत्पीडऩ से संबंधित मामले पर सीजेएम की कोर्ट में सुनवाई 6 मार्च को
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
यौन उत्पीडऩ के मामले में अजाक थाना पुलिस द्वारा वेटनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति पीडी जुयाल के पक्ष में पेश की गई खात्मा रिपोर्ट पर पीडि़त युवती ने आपत्ति पेश की है। सीजेएम वरुण पुनासे की अदालत ने मामले पर पीडि़त युवती के कथन के लिए सुनवाई 6 मार्च को निर्धारित की है।
गौरतलब है कि कुलपति के खिलाफ की गई शिकायत पर सिविल लाईन्स थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। इसके बाद मामले की जांच करते हुए अजाक थाने ने कुलपति के पक्ष में खात्मा रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। इस पर आपत्ति पेश करके युवती ने आरोप लगाया है कि कुलपति ने अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल करके जांच अजाक थाने से कराई, जबकि मामले से अजाक थाने का कोई लेना-देना ही नहीं था। इतना ही नहीं, मामले की जांच महिला थाने से कराई जा सकती थी। सोमवार को पीडि़त युवती अधिवक्ता अमन शर्मा के साथ कोर्ट में हाजिर हुए। अदालत ने युवती के बयान दर्ज करने के लिए 6 मार्च की तारीख तय की है।
 

Created On :   11 Feb 2020 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story