- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भरभराकर नीचे गिरा रैलिंग का छज्जा ,...
भरभराकर नीचे गिरा रैलिंग का छज्जा , बाल-बाल बचे आसपास मौजूद लोग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। केन्ट थानांतर्गत गणेश चौक के पास स्थित गली नंबर 7 के एक तीन मंजिला भवन में लगी रैलिंग का छज्जा शनिवार की सुबह भरभराकर नीचे गिर गया। ऐसा होते ही यहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया और सूचना पाकर तत्काल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस के अनुसार गली नंबर 7 में रहने वाले मो.इलियास कादरी एवं जावेद कादरी के 3 मंजिला भवन के टॉप फ्लोर में लोहे की एक रैलिंग लगी हुई है। इसी बीच सुबह 11 : 30 बजे इस रैलिंग के पास का छज्जा तेज आवाज के साथ नीचे गिर गया। ऐसा होते ही आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी और उन्होंने बिना देर किए केन्ट थाने में हादसे की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा केन्ट बोर्ड के अधिकारियों को भी सूचित कर उनसे छज्जे का शेष क्षतिग्रस्त हिस्सा भी यथाशीघ्र गिराकर आसपास के लोगों को सुरक्षित करने संबंधी चर्चा की।
Created On :   16 Oct 2021 7:00 PM IST