- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गोदाम की रखवाली करने वाला बना चोर,...
गोदाम की रखवाली करने वाला बना चोर, गिरफ्तार सात टन सरिया जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। लोहे की छड़, ऐंगल समेत भवन निर्माण सामग्री के व्यापारी ने जिस युवक को अपने गोदाम की रखवाली का जिम्मा सौंपा, उसी ने अमानत में खयानत कर कई टन सरिया पार कर दिया। काफी दिनों बाद जब चौकीदार की पोल खुली तो व्यवसाई ने कोलगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार करते हुए चोरी किया गया माल बरामद कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उतैली में संचालित सुमित ट्रेडर्स के मालिक सुमित भटीजा ने 10 मार्च को लिखित आवेदन देकर बताया था कि उनके गोदाम से कई टन सरिया गायब है। साथ ही अपने चौकीदार संतोष साकेत पुत्र रामशरण 22 वर्ष निवासी कुम्हरा-जुडवानी थाना सेमरिया जिला रीवा हाल संग्राम कालोनी पर संदेह जताया था। लिहाजा अपराध क्रमांक 237/18 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर एसआई हेमंत शर्मा ने जांच शुरू की तो पता चला कि संदेही अपने किराये के कमरे में ताला लगाकर गायब हो गया है। तब पुलिस ने उसके गांव में दबिश दी तो वह पकड़ में आ गया, लेकिन पूछतांछ में चोरी की बात से इंकार करता रहा। अंतत: जब सख्ती से सवाल-जवाब किए गए तो संतोष ने जुर्म स्वीकार करते हुए घर में छिपाकर रखी 7 टन सरिया बरामद करा दी।
ऐसे खुली पोल
फरियादी सुमित ने किसी परिचित के कहने पर आरोपी संतोष को करीब ढाई महीने पूर्व चौकीदारी के लिए रखा था। उसकी डयूटी रात में रहती थी, इसी दौरान बाहर से गाडिय़ां माल लेकर गोदाम में उतारने आती थीं। तब जरूरी आर्डर के बहाने कुछ माल वह बाहर निकाल लेता था। बाद में किराए की गाड़ी से गांव ले जाता था, लेकिन जब 9 मार्च की रात को एक ट्रक चालक कई टन सरिया लेकर गोदाम पहुुंचा तो आरोपी ने आर्डर बताकर गाड़ी संग्राम कालोनी स्थित किराए के घर के पास ले गया और काफी माल उतरवा लिया। उसने रातोंरात कोई मालवाहक गाड़ी किराए पर लेकर सरिया गांव भिजवा दी। इधर जब 10 मार्च को ट्रक चालक ने सुमित को यह बात बताई तो उन्होंने किसी आर्डर की जानकारी होने से इंकार कर दिया। साथ ही चौकीदार संतोष को पूछतांछ के लिए बुलाया तो वह साफ मुकर गया और काम छोड़कर भाग गया।
Created On :   14 March 2018 1:42 PM IST