मचान पर सोने के विवाद पर उतार दिया था चौकीदार को मौत के घाट

The watchman was killed on the scaffolding over a gold dispute
मचान पर सोने के विवाद पर उतार दिया था चौकीदार को मौत के घाट
मचान पर सोने के विवाद पर उतार दिया था चौकीदार को मौत के घाट


डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम सकरी में विगत 5 दिसम्बर को चौकीदार रंगलाल बंजारा उम्र 50 वर्ष मृत अवस्था में मिला था। पीएम रिपोर्ट में मारपीट की चोट के कारण मौत होने पर  हत्या का मामला दर्ज किया गया था। एसपी अमित सिंह ने बताया है कि 5 दिसम्बर को रिठौरी निवासी अगले दिन सुबह खदान में बने मकान की परछी में रंगलाल मृत अवस्था में मिले थे। जाँच के दौरान उनकी मौत पसली टूटने व सीने में आई चोट के कारण होने का पता चला था उसके बाद जाँच शुरू किए जाने पर ज्ञात हुआ कि खदान के पास ही संतू यादव का खेत है उसके खेत पर थ्रेशर से धान की गहाई की जा रही थी। खेत में एक मचान बनी है। उस मचान पर रंगलाल बंजारा सो गया था। उसे सोता देख थ्रेशर मालिक नारायण सिंह यादव ने उसे मना किया और मचान से उतार दिया था। इस बात को लेकर विवाद होने पर नारायण ने चौकीदार को घूँसा मारा था जिससे रंगलाल गिर गया था इसी दौरान थ्रेशर में काम कर रहे 15 वर्षीय किशोर ने उसके सीने में लात मारी थी। इस घटना के दौरान खेत मालिक संतू यादव ने बीच बचाव किया और रंगलाल को बेहोशी की हालत में खदान में बने मकान की परछी में छोड़ दिया था। उसकी मौत मारपीट के कारण होना पाये जाने पर पुलिस ने थ्रेशर मालिक नारायण सिंह व किशोर को हिरासत में िलया है। 

Created On :   13 Dec 2019 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story