बिजली की तेज गर्जना और बारिश से मौसम हुआ सुहावना

The weather became pleasant due to thunder and rain
बिजली की तेज गर्जना और बारिश से मौसम हुआ सुहावना
आषाढ़ लगते ही बदला मौसम का मिजाज बिजली की तेज गर्जना और बारिश से मौसम हुआ सुहावना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आषाढ़ का पहला दिन... दिन भर तेज धूप और बेचैन कर देने वाली गर्मी ने लोगों का चैन छीन रखा था, लेकिन अचानक तकरीबन पौने 4 बजे से मौसम का मिजाज बदल गया। 30 से 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ चलने लगीं। बारिश की बौछारें पडऩी शुरू हो गईं, दक्षिण-पूर्वी हवाएँ तकरीबन आधे घंटे तक चलीं, इससे घरों के भीतर भले ही उमस भरी गर्मी रही लेकिन बाहर का मौसम सुहावना हो गया। उसके बाद पुन: तेज हवाओं संग तकरीबन रात 8 बजे से बादलों की तेज गर्जना शुरू हुई। बारिश ने यह अहसास करा दिया कि मानसून बेहद नजदीक है।
घंटों रही बिजली गुल, डेड हुए लैण्डलाइन फोन- बारिश व अंधड़ वाली हवाओं से कई क्षेत्रों में बिजली के तार नीचे झूल गए, जिससे घंटों तक बिजली गुल होने की समस्या आई। वहीं सिविल लाइन, रामपुर, विजय नगर, रादुविवि जैसे क्षेत्रों में छोटे, कमजोर पेड़ सड़कों पर झुक गए। इसके अलावा लोगों ने घरों के लैण्डलाइन फोन भी बंद पडऩे की शिकायत की। मौसम विभाग ने संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है।
ऐसा रहा मौसम- बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 4 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया, न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस व आद्र्रता का प्रतिशत 45 रिकॉर्ड किया गया।

 

Created On :   15 Jun 2022 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story