- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्लूम चौक पर थम गए मेट्रो बस के...
ब्लूम चौक पर थम गए मेट्रो बस के पहिए, घंटों लगा रहा जाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तीन पत्ती से भेड़ाघाट जा रही मेट्रो बस जिसका क्रमांक एमपी 20 पीए 0764 था रविवार शाम ब्लूम चौक पर अचानक से बंद पड़ गई। मेट्रो बंद पडऩे से मार्ग के एक तरफ ट्रैफिक रुक गया और जाम के हालात निर्मित हुए। जेसीटीएसएल के सीईओ सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि मेट्रो बस में बैटरी इशू आने से वह बीच राह खड़ी हो गई। ड्राइवर के कई प्रयासों के बाद भी जब बस स्टार्ट नहीं हुई तो परिचालक ने बस में सुरक्षित रखी दूसरी बैटरी को बस में फिट किया, लेकिन इस दौरान ब्लूम चौक के हालात बेहद बदहाल नजर आए। वैसे भी अंडर ब्रिज बंद होने के बाद दिन भर में कई बार ब्लूम चौक से शास्त्री ब्रिज जाम से कराहता रहता है। बताया जा रहा है कि हर साल ठंड में इसी तरह मेट्रो बसों की बैटरी ठप पड़ जाती है। खासकर शास्त्री ब्रिज मार्ग पर तो साल भर में दो से तीन बार ऐसी घटना होती ही है।
Created On :   4 Jan 2021 2:57 PM IST