आग से घिर गया था पूरा परिवार - बाल बाल बची अनहोनी, नीचे धधक रहा था बैंक ऊपर फंसा था एक पूरा परिवार

The whole family was engulfed by fire - the whole family was trapped above the bank was blazing down.
आग से घिर गया था पूरा परिवार - बाल बाल बची अनहोनी, नीचे धधक रहा था बैंक ऊपर फंसा था एक पूरा परिवार
आग से घिर गया था पूरा परिवार - बाल बाल बची अनहोनी, नीचे धधक रहा था बैंक ऊपर फंसा था एक पूरा परिवार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछली आधी रात को शहपुरा बेलखेड़ा में  एक बैंक में धधकी आग पर यदि समय पर काबू नहीं पाया गया होता तो पिंक सिटी जैसा हादसा होने की आशंका से अंकार नहीं किया जा सकता था । घटना के अनुसार  जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर  शहपुरा बेलखेड़ा में  एक भवन में बैंक है और इसकी ऊपरी मंजिल पर नारायण प्रसाद साहू का 8 सदस्यीय परिवार रहता है । पिछली रात एकाएक बैंक में आग धधकने लगी और नारायण साहू का परिवार संकट में आ गया । आग की गर्मी व धुएं से परिवार के  सो रहे लागों को घबराहट होने लगी । उन्होने जैसे ही आग के खतरे को भांपा वे दहशत में आ गए परिवार के एक बुजुर्ग छत से कूद गए जिससे उनके एक पैर में चोट आ गई। परिवार के लोगों ने आवाज लगाकर लोगों को इकत्र किया और आस पास के लोगों ने ही आनन फानन में पुलिस को खबर देकर लोगों को बचाने का काम किया । बेलखेडा़ थाने के पुलिस आराक्षक आनंद 37 के अनुसार वह नाइट ड्यूटी पर था उसे जैसे ही आग लगने की सूचना मिली वह तत्काल अपने साथी संदीप 321 और  कैलाश के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और ऊपर रह रहे लोगों को आग से बचाया । परिवार के लोगों के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात साढ़े12 बजे की है। सांस लेने में घुटन होने पर परिवार की नींद टूटी  हड़बड़ा कर उठे । देखा तो चारों ओर धुआं भरा था। एक-दूसरे तक को देख नहीं पा रहे थे।भवन के नीचे स्थित बैंक से ऊंची लपटें उठ रहीं थी। नीचे जाने का रास्ता बंद हो चुका था। आग से फर्श इतना गर्म हो गया था कि हमारी चप्पलें तक पिघल गईं।
 लोगों ने सीढ़ी और रस्सी की मदद से घर में फंसे बाकी के लोगों- इमरती बाई (65), किशन साहू (44), रुकमणी साहू (38), रवि साहू (38), पिंकी (37), श्वेता (18), सुमित साहू (12), सेजल साहू (12) और सानिया साहू (3) को बचाया। बैंक में रखे दस्तावेज, फर्नीचर, कम्प्यूटर, टेबल-कुर्सी जल गए। आग कैश चैम्बर तक नहीं पहुंची। इसमें रखे 13 लाख रुपए सुरक्षित बताए हैं।

Created On :   7 Aug 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story