पूरा परिवार शादी में गया, चोरों ने घर साफ किया - विजय नगर न्यू जगदम्बा कॉलोनी में हुई चोरी

The whole family went to the wedding, thieves cleaned the house - theft took place in Vijay Nagar New Jagdamba Colony
पूरा परिवार शादी में गया, चोरों ने घर साफ किया - विजय नगर न्यू जगदम्बा कॉलोनी में हुई चोरी
पूरा परिवार शादी में गया, चोरों ने घर साफ किया - विजय नगर न्यू जगदम्बा कॉलोनी में हुई चोरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर थानांतर्गत न्यू जगदम्बा कॉलोनी में रहने वाला एक परिवार शादी में गया हुआ था। इसी दौरान उनके यहाँ चोरों ने घुसकर आलमारी में रखा सामान साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय सुमित तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक निजी कम्पनी में कार्य करता है। गत 13 जुलाई की सुबह 6 बजे वह अपने घर से मौसेरी बहन की शादी में गाडरवारा तक सपरिवार गया हुआ था। 14 जुलाई को जब वापस घर आया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और आलमारी में रखा कम्पनी द्वारा प्रदत्त मोबाइल सहित कुछ अन्य सामान भी गायब था। उसके अनुसार चोरी गए अन्य सामान के बारे में वह अभी और जानकारी ले रहा है। युवक की  रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। इसी कॉलोनी में चोरों ने अखिलेश जैन के सूने मकान का ताला तोड़कर लगभग 3 लाख के जेवर व नकदी चोरी कर लिए। 


 

Created On :   19 July 2021 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story