- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पत्नी ने रिश्तेदारों से के साथ...
पत्नी ने रिश्तेदारों से के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र में 14 नवम्बर को हुई 35 वर्षीय ओमप्रकाश यादव की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी, सास, सरहज समेत पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे ओमप्रकाश की नशाखोरी और गुंडागर्दी से तंग होना बताया गया है, जिसके लिए आरोपियों ने अधारताल क्षेत्र के दो युवकों को 22 हजार रुपए की सुपारी दी थी। फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश चल रही है। इस वारदात को सुलझाने में घटनास्थल पर टमाटर की चटनी अहम क्लू साबित हुई। दरअसल जो चटनी मौका-ए-वारदात पर िमली थी, वो ग्राम चौरई की एक होटल में बनती थी, जिसे इलाके के लोग बहुत पसंद करते थे। इसी क्लू से पुलिस ने होटल पहुँचकर पूछताछ की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मामले का खुलासा कर दिया।
22 हजार रुपए देकर कराई हत्या-
श्री अग्रवाल ने बताया िक जाँच में पता चला कि 13 नवम्बर को ग्राम चौरई में मृतक ओमप्रकाश, संजय नगर अधारताल निवासी सत्यम एवं कटनी के ग्राम बंधा निवासी बंटी उर्फ रामकिशोर पटेल के साथ घूम रहा था। लिहाजा पुलिस ने सत्यम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया िक ओमप्रकाश के साढ़ू भाई राजेन्द्र यादव ने ओमप्रकाश की हत्या के लिए उन लोगों को 22 हजार रुपए की सुपारी दी थी। मृतक ओमप्रकाश सत्यम और बंटी का पुराना दोस्त था, लिहाजा शराब पीने के बहाने दोनों उसे कुंडम ले गए, जहाँ शाम 6 बजे एक खेत में दोनों ने ओमप्रकाश के िसर में रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सत्यम के बयान पर ग्राम खिरवा िनवासी राजेन्द्र कुमार यादव उसकी पत्नी ओमबाई के साथ मृतक की पत्नी सरोज बाई व सास रतनी बाई को िहरासत में लेकर पूछताछ की गई, िजसमें सभी ने मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया।
आए दिन मारपीट करता था मृतक-
एएसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि मृतक की पत्नी के अनुसार ओमप्रकाश गाँजा-शराब पीने का आदी था और आए िदन उसे, उसकी माँ और परिवार के सभी सदस्यों से मारपीट करता था, जिसके कारण वे लोग परेशान हो चुके थे। इसलिए सत्यम और बंटी को 22 हजार रुपए देकर उन लोगों ने ओमप्रकाश की हत्या कराई। कथन लेने के बाद पुलिस ने सभी पाँच आरोपियों को िगरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार बंटी उर्फ रामकिशोर पटैल आपराधिक प्रवृत्ति का है, िजसकी तलाश चल रही है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार के नेतृत्व में कुंडम थाना प्रभारी प्रताप िसंह मरकाम व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   17 Nov 2021 10:48 PM IST