- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पत्नी को ससुराल वाले जबरदस्ती ले...
पत्नी को ससुराल वाले जबरदस्ती ले गए, तो गमछे पर झूला युवक - एफआरवी ने जान बचाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नीमखेड़ा में एक युवक इसलिए गमछे का फंदा बनाकर उस पर झूल गया, क्योंकि उसकी पत्नी को उसके ससुराल वाले जबरदस्ती मायके ले गए। 30 साल के युवक शंकर बर्मन की किस्मत अच्छी थी कि उसी समय बेलखेड़ा की एफआरवी पहुँच गई और गमछा फाड़कर उसे फंदे से उतार लिया गया। बेहोश युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी जान बच गई।
इस सम्बंध में जानकारी मिली है कि शंकर बर्मन की पत्नी को उसके चाचा ससुर और साले जबरदस्ती मायके ले गए। इससे नाराज शंकर ने डायल हण्ड्रेड को बुधवार को सवा दो बजे सूचना दी थी कि वह खुदकुशी करने जा रहा है। इस सूचना पर बेलखेड़ा की एफआरवी को सूचना दी गई। जब एफआरवी सूचना पर शंकर बर्मन के घर पहुँची तो वहाँ उन्होंने शंकर को गमछे के फंदे पर झूलते देखा तो आरक्षक अवधेश एवं चालक धर्मेन्द्र पटेल ने पहले तो गमछा काटकर उसे नीचे उतारा और फिर उसका सीना दबाकर उसे होश में लाया गया। उसे नटवारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर ससुराल वालों को रास्ते में ही सूचना दी गई तो वे उल्टे पाँव अस्पताल पहुँचे। उन्हें इस बात की खुशी हुई कि शंकर की जान बच गई।
Created On :   3 Oct 2019 1:55 PM IST