शिकार के लिए फैलाया था तार - करंट लगने से हुई थी युवक की मौत , शव फेक दिया था शराब दुकान के सामने 

The wire was spread for hunting, the young man died due to electrocution, the body was thrown in liquor shop
शिकार के लिए फैलाया था तार - करंट लगने से हुई थी युवक की मौत , शव फेक दिया था शराब दुकान के सामने 
शिकार के लिए फैलाया था तार - करंट लगने से हुई थी युवक की मौत , शव फेक दिया था शराब दुकान के सामने 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली के इमलीगढ़ बहोरीबंद के रहने वाले राजेन्द्र सिंह राजपूत की मौत खेत में जंगली जानवरों के लिए बिछाये गए तार के करंट लगने से हुई थी। यह रहस्य पुलिस की जाँच में उजागर हुआ है। इस मामले में पहले यह कहा जा रहा था कि शराब पीने का शौकीन राजेन्द्र ज्यादा शराब पीने के कारण मर गया है। 55 साल के राजेन्द्र सिंह की अँगुली, पेट व हाथ में जलने के निशान थे। इसके कारण पुलिस ने जब पता लगाया तो जानकारी मिली कि मृतक का मोबाइल खेत के पास पड़ा मिला था। उसे मृतक के भाई मलखान ने खोज निकाला था। जिस स्थान पर मोबाइल मिला था वहाँ पर जली हुई घास मिली थी। राजेन्द्र की पत्नी मुन्नी बाई ने बताया कि उसके पति राजेन्द्र ने प्रेम सुख एवं दुरिया के साथ दारू पीकर मुर्गा पार्टी की थी। उसके बाद दोनों घर चले गए थे और उन लोगों के जाने के बाद उसके पति राजेन्द्र शौच के लिए गये थे। वे रात में जब नहीं लौटे तो उसने सुबह खोजबीन की तो उसके पति की लाश शराब दुकान के  पास मिली। पुलिस ने जब संदेहियों से पूछताछ की तो पता चला कि खेत के पास करंट लगने के बाद राजेन्द्र को उठाकर दारू की दुकान के पास फेंका गया है।  
साक्ष्य छुपाने की कोशिश 
 इस मामले में यह भी पाया गया है कि करंट से मौत को छुपाने के लिए ही  राजेन्द्र की लाश को दारू की दुकान के सामने फेंका गया, ताकि लोग समझें कि वह शराब पीने के कारण मर गया है। इस मामले में धारा 304 ए एवं साक्ष्य छुपाने की धारा 201 का प्रकरण कायम किया गया है। 
तीनों आरोपी गिरफ्तार 
 इस मामले में राधे लाल, नरेश बसोर एवं राजकुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि शिकार के लिए लगाये गए तार के करंट के कारण ही राजेन्द्र की मौत हुई थी। उन्होंने ही उसकी लाश को शराब दुकान के सामने फेंक दिया था। 
 

Created On :   23 Nov 2019 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story