प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर युवती ने सल्फास खाया

The woman ate sulfas when her boyfriend refused to marry
प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर युवती ने सल्फास खाया
प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर युवती ने सल्फास खाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत त्रिपुरी चौक निवासी युवती की सल्फास का सेवन करने से मौत हो गई। प्रेमी युवक द्वारा पत्नी का दर्जा देने से इनकार करने पर युवती ने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि त्रिपुरी चौक निवासी श्वेता शिवहरे 23 वर्षीय ने 21 जनवरी को सल्फास का सेवन कर लिया था। परिजनों द्वारा उसे गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्वेता के मरणासन्न कथन कराये गये, जिसमें उसने बताया कि उसकी जमुनिया, शहपुरा निवासी मनीष राय 33 वर्षीय से पिछले 3 वर्षों से जान-पहचान है। आत्मघाती कदम उठाने से 5 दिन पूर्व मनीष ने मंदिर में विवाह करने का आश्वासन देकर उसे माला पहनाई थी, लेकिन पत्नी बनाकर रखने से इनकार कर दिया। इससे व्यथित होकर उसने सल्फास की गोली खा ली। जाँच करने पर मनीष राय द्वारा शादी का आश्वासन देने का मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Created On :   7 Feb 2020 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story