महिला ने बताई समस्या तो राशन लेकर पहुँचे अफसर - केयर बाय कलेक्टर में पहुँची शिकायत के बाद मिला समाधान

The woman said that the problem reached the officer with ration - solution in care by collector
महिला ने बताई समस्या तो राशन लेकर पहुँचे अफसर - केयर बाय कलेक्टर में पहुँची शिकायत के बाद मिला समाधान
महिला ने बताई समस्या तो राशन लेकर पहुँचे अफसर - केयर बाय कलेक्टर में पहुँची शिकायत के बाद मिला समाधान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और पिताजी बीमार हैं, घर में बच्चे भी हैं, लेकिन खाद्यान्न सामग्री नहीं है कुछ सहायता की जाये। केयर बाय कलेक्टर के नंबर पर  एक महिला ने जैसे ही यह संदेश भेजा प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय हो गये और मैसेज भेजने वाली महिला के घर राशन पहुँचा दिया। तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया ने बताया कि ग्राम खिरहनीकलां की  महिला साक्षी मिश्रा ने केयर बाय कलेक्टर  के व्हाट्स अप नम्बर 7587970500 पर मैसेज भेजकर अपनी बदहाल आर्थिक स्थिति बताई थी। महिला ने तहसीलदार को बताया कि उसका विवाह करीब 20 माह पहले ग्राम पिंडरई ढीमरखेड़ा जिला कटनी में हुआ था।  दहेज प्रताडऩा के चलते पति ने उसे मायके वापस भेज दिया है तथा तलाक के लिये दबाव बना रहा है। उसकी दो जुड़वा बेटियाँ भी हैं और पिता बीमार रहते हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, इसलिये सहायता की जाये। जिसके बाद महिला के घर  सहायता के रूप में 25 किलो चावल, 10 किलो गेहूँ, 2 किलो शक्कर, दूध पाउडर दो डिब्बे, 1 किलो साबूदाना, नमक आदि खाद्य सामग्री पहुँचाई गई।
 

Created On :   4 Jan 2021 8:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story