बेडरूम की खिड़की से झाँककर महिला से करता था अश्लीलता

The woman used to obscenity by peeping from the bedroom window
बेडरूम की खिड़की से झाँककर महिला से करता था अश्लीलता
बेडरूम की खिड़की से झाँककर महिला से करता था अश्लीलता

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खोवामंडी के पास रहने वाली एक 27 वर्षीय महिला के साथ पिछले एक वर्ष से अश्लीलता किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में िलया है। महिला का कहना था कि आरोपी आधी रात को उसके बेडरूम की खिड़की से झाँक रहा था। उसने अपने परिजनों को इस बात से अवगत कराया और फिर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूत्रों के अनुसार परिजनों के साथ थाने पहुँची संभ्रांत परिवार की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि खोवामंडी क्षेत्र में रहने वाला हर्षित जैन पिछले एक वर्ष से उसे तंंग कर रहा है। मंदिर आते-जाते समय वह पीछा कर अश्लील इशारेबाजी करता है। आरोपी युवक उसके बेडरूम व बाथरूम की खिड़की से झाँकता है। बीती रात पौने 3 बजे के करीब महिला ने उसे खिड़की से झाँकते हुए देखा और अपने परिजनों को अवगत कराया। 
कैमरे में कैद हुआ आरोपी - महिला के साथ लगातार अश्लीलता करने की जानकारी लगने पर परिजनों ने घर के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फुटैज देखी तो आरोपी उसमें स्पष्ट खिड़की से झाँकते हुए नजर आ रहा है।पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 354 क, ख, ग के तहत  मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   3 April 2020 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story