कलयुगी मां बेटी से कराना चाह रही थी देह व्यापार , पहुंची सलाखों के पीछे

The woman, who has taken prostitution from her daughter, has been arrested
कलयुगी मां बेटी से कराना चाह रही थी देह व्यापार , पहुंची सलाखों के पीछे
कलयुगी मां बेटी से कराना चाह रही थी देह व्यापार , पहुंची सलाखों के पीछे

डिजिटल डेस्क सतना। जन्म देेकर पालन-पोषण करने वाली मां को अपनी ही बेटी पर देह व्यापार का दबाव बनाने व दूसरे पति और उसके दोस्तों को छेड़छाड़ से न रोकने के आरोप में कोलगवां पुलिस ने कटनी से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस सनसनीखेज मामले की जानकारी देते हुए टीआई हेमंत बर्वे ने बताया कि उतैली निवासी 14 वर्षीय पीडि़ता के पिता की मौत वर्ष 2011 में हो गई थी, जिसके एक वर्ष बाद उसकी मां ने सुरेश उर्फ आशू विश्वकर्मा से दूसरी शादी कर ली थी। तभी से सौतेला पिता और उसके दोस्त लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे। उनकी हरकतों के बारे में पीडि़ता ने कई बार मां को बताया तो उन्हें फटकारने के बजाए बेटी को ही चुप करा देती थी। कुछ सालों तक प्रताडऩा झेलती रही पीडि़ता व उसके भाई-बहनों से जब सहन नहीं हुआ तो अपनी बुआ के साथ ननिहाल कटनी चली गई थी।
ऐसे सामने आई हकीकत
जब पीडि़ता अपनी बुआ के साथ चली गई तो उसकी मां ने कोलगवां थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, जिसकी जांच के दौरान पुलिस ने उसे भाई-बहनों समेत सकुशल खोजकर बयान लिए तो अगवा करने की बात गलत निकली। इसी संबंध में चाइल्ड लाइन कटनी के कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों नाबालिग से पूछतांछ की तो उसने मां समेत सौतेले पिता व उसके दोस्तों की करतूत का खुलासा किया, जिस पर पीडि़ता को सिटी कोतवाली कटनी भेजा गया जहां जीरो पर एफआईआर दर्ज कर डायरी कोलगवां भेजी गई। तब यहां अपराध क्रमांक 1134/17 धारा 354, 506, 34 आईपीसी  व पास्को एक्ट की धारा 7/8 पंजीबद्ध किया गया।
कटनी से आरोपिया की गिरफ्तारी
40 वर्षीय आरोपी महिला ने कुछ समय पूर्व उतैली के घर का ताला लगाकर कटनी के स्लिमनाबाद थाना अंतर्गत तबरी स्थित फार्म हाउस में डेरा जमा लिया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए कटनी पुलिस के साथ मिलकर जाल फैलाया गया। अंतत: कई दिनों की कोशिश के बाद रविवार शाम को कटनी के मिशन चौक पर घेराबंदी कर कलयुगी मां को पकड़ लिया गया। जिसे महिला पुलिसकर्मियों के साथ सतना लाकर सोमवार सुबह कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

 

Created On :   21 Nov 2017 1:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story