- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सड़क पर तड़पता रहा युवक, पुलिस...
सड़क पर तड़पता रहा युवक, पुलिस तमाशबीन खड़ी रही

डिजिटल डेस्क,सतना। पुलिस को जनता की मदद और सुरक्षा करने के लिए तैनात किया जाता है, लेकिन सतना में पुलिस का एक अलग की चेहरा देखने को मिला। जहां सड़क हादसे में घायल एक युवक तड़पता रहा और पुलिस तमाशबीन बनी खड़ी रही।
दरअसल नेशनल हाईवे नंबर 75 पर नो एंट्री खुलने के बाद तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी। युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पता रहा । इसी बीच कुछ राहगीरों ने उसे देखा तो वहां रुक कर घायल को अस्पताल भेजने के लिए वाहन तलाशने लगे। लोगों की सूचना पर डायल 100 की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन उन्होंने घायल को उठाना तो दूर गाड़ी से उतरना भी मुनासिब नहीं समझा। बाद में किसी तरह घायल युवक को अस्पताल भेजा गया। इस हादसे के बाद पुलिस की संवेदनशीलता और देश भक्ति जनसेवा वाली बात झूठी होने जैसी लग रही है।
Created On :   6 Aug 2017 11:03 AM IST