- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तेल मिल के पट्टे में फंसने से युवक...
तेल मिल के पट्टे में फंसने से युवक की जान गई

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत कचनार में तेल मिल के पट्टे में फंसने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चुन्नीलाल उर्फ फूलचन्द दाहिया पुत्र बुधवा दाहिया 25 वर्ष निवासी कचनार अपने ही गांव के पुष्पराज सिंह की मील में सरसों की पेराई करवाने गया था, जहां सुबह करीब 11 बजे खली निकालते समय गले में पड़ा गमछा पट्टे में फंस गया, जिसे निकालने की कोशिश में युवक का हाथ दब गया और देखते ही देखते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद ऑपरेटर ने जल्द ही मशीन बंद किया, मगर तब तक फूलचंद की हालत खराब हो चुकी थी। उसे आनन-फानन नागौद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि काफी खून बह जाने के कारण जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   22 July 2021 5:49 PM IST