- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- युवक ने बैनगंगा नदी में लगाई छलांग,...
युवक ने बैनगंगा नदी में लगाई छलांग, युवक की तलाश
डिजिटल डेस्क सिवनी । छपारा में बैनगंगा नदी में एक युवक ने करीब रात 12: 00 बजे छलांग लगा दी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छपारा कला निवासी हिमांशु ठाकुर 11 : 30 बजे रात करीब छपारा थाना पहुंचा और उसने रात्रि में ड्यूटी में थाने में तैनात पुलिसकर्मी को बताया कि छपारा के कुछ लोगों ने मारपीट किया है। इस घटना से भयभीत था। युवक के पिता राजेंद्र सिंह के मुताबिक उसने थाने में मौजूद प्रधान आरक्षक मुकेश उपाध्याय को उसके पिता और जीजा कौशलेंद्र सिंह का मोबाइल नंबर भी दिया। कौशलेंद्र सिंह युवक हिमांशु कि फोन पर बात हुई और कौशलेंद्र सिंह बाइक से उसे लेने थाना पहुंच गए जहां से उसे छपाराकला उसके घर छोडऩे जा रहे थे उसी दौरान वैनगंगा नदी के पुराने पुल में रुक गया और कहने लगा कि जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट किए उन्हें बुलाओ और माफी मांगे मेरे से। ऐसा बोलते हुए नदी में छलांग लगा दिया हालांकि छलांग लगाने के बाद उसने कौशलेंद्र सिंह से कर बात भी किया। जिसमे कौशलेंद्र सिंह ने उससे कहा मैं घाट की ओर आ रहा हूं तुम बाहर आ जाओ लेकिन वह बाहर नहीं आया ।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब पुलिस हरकत में आ गई है सिवनी से गोताखोर रेस्क्यू दल बुलाया गया है जिसके द्वारा नदी में छलांग लगाने वाले युवक की तलाश जारी है वहीं पिता ने छपारा के दीपेन्द्र ठाकुर के ऊपर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं और कहा है कि दीपेन्द्र ठाकुर के साथ छह- सात लोग और थे। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि युवक को तैरना आता था जो तैर कर निकल गया होगा। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस वैनगंगा नदी को खंगाल रही है जिन लोगों के नए युवक के साथ मारपीट की है उनकी तलाश में जुट गई है।
Created On :   28 July 2020 6:20 PM IST