घर में सो रही बालिका को अगवा कर भागा युवक, परिजन ने पकड़कर पुलिस को सौंपा 

The young man ran away after kidnapping the sleeping girl in the house, the family handed over to the police
घर में सो रही बालिका को अगवा कर भागा युवक, परिजन ने पकड़कर पुलिस को सौंपा 
घर में सो रही बालिका को अगवा कर भागा युवक, परिजन ने पकड़कर पुलिस को सौंपा 

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत एक गांव में दादी के साथ सो रही बालिका को अगवा कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है। टीआई केके शर्मा ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यिानी रात 9 वर्षीय बालिका घर में बुजुर्ग दादी के साथ चारपाई पर लेटी थी,जबकि उसके माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। तकरीबन साढ़े 12 बजे कमलेश चौधरी नामक युवक दबे पांव वहां पहुंचा और  लड़की को उठाकर भागने लगा। इस दौरान पड़ोस के युवक की नजर आरोपी पर पड़ गई तो शोर मचा दिया। आवाज सुनकर परिजन और आस-पास के लोग बाहर निकलने लगे,जिससे घबराकर आरोपी ने बालिका को रास्ते पर छोड़ दिया और तालाब की तरफ भागकर झाडिय़ों में छिप गया। ग्रामीणों ने पूरे इलाके में तलाश कर आरोपी को खोज निकाला और जमकर पिटाई करते हुए डायल 100 पर सूचित कर दिया,तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरासत में ले लिया,मगर महिला अधिकारी का हवाला देकर अपराध कायम करने से इंकार कर दिया। शनिवार को भी दिन भर टाल-मटोल किया गया,अंतत: रविवार सुबह आरोपी कमलेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट की धारा 9 एम/10 के तहत कायमी कर ली गई। 
एसपी ऑफिस पहुंचे पीडि़ता परिजन
इस घटना क्रम में पीडि़ता के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपहरण की धारा नहीं लगाई और आरोपी के परिवार वालों के दबाव में आकर उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करने की कोशिश कर रही है। इन्हीं शिकायतों को लेकर बालिका के माता-पिता और रिश्तेदारों ने रविवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग रखी, जिस पर उन्हें आश्वासन देकर लौटा दिया गया।
 

Created On :   28 Sept 2020 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story