- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परेशान करता था युवक, इसलिए कर दी...
परेशान करता था युवक, इसलिए कर दी हत्या - आदतन अपराधी था मृतक
डिजिटल डेस्क कटनी/स्लीमनाबाद । स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम राखी में युवक की हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। वारदात के दूसरे दिन ही अंधे हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों क्रमश: शंकर लाल बर्मन, उसकी पत्नी गुड्डी बाई व महिला के भतीजे सोनी उर्फ सचिन बर्मन को गिरफ्तार किया है।
29 मई को मिला था युवक का शव
गौरतलब है कि 29 मई की सुबह स्लीमनाबाद थानांतर्गत ग्राम कुआं निवासी चिंटू उर्फ प्रमोद नायक पिता रवि शंकर नायक (32) का शव ग्राम राखी के भटिया मोहल्ला में पाया गया था। युवक के शरीर पर चोटों के निशान थे जिसके कारण प्रथम दृष्ट्या ही पुलिस ने उसकी हत्या होने की पुष्टि भी की थी। मर्ग प्रकरण दर्ज करने के साथ ही पुलिस द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई थी जिस दौरान सुराग मिलते ही आरोपियों को पकड़ लिया गया।
लाठी से पीट-पीट कर की थी हत्या
महिला समेत उसके पति और भतीजे को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की जिसमें उन्होंने युवक की हत्या करना स्वीकार कर लिया। महिला ने बताया कि मृतक प्रमोद नायक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था और धमकी भी देता था। वारदात की रात भी वह उसके घर पहुंचा था और अश£ीलता पर उतारू हो गया जिससे परेशान होकर उसने अपने पति और भतीजे सोनी उर्फ सचिन के साथ मिलकर उसे रस्सी से बांधने के बाद लाठी से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था।
आदतन अपराधी था मृतक
आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अंधी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। टीआई अजय सिंह ने बताया कि मृतक आदतन अपराधी था जिस पर जिला बदर की कार्रवाई भी हुई थी। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज थे।
Created On :   31 May 2021 3:20 PM IST