पत्थर से कुचलकर युवक को उतार मौत के घाट

-कोलगवा थाने के पीछे मैदान में मिली लाश,जाँच में जुटी पुलिस पत्थर से कुचलकर युवक को उतार मौत के घाट

 डिजिटल डेस्क  सतना। शुक्रवार की रात शहर के संग्राम कालोनी में रहने वाले झग्गा बंशकार(45) की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश कोलगवा थाने के पीछे स्थित वन विभाग के पुराने काष्ठागार के मैदान में पड़ी मिली।मृतक झग्गा अपनी बहन और भांजियों के साथ रहता था,वह शुक्रवार शाम को चाय पीने की बात कहकर घर से निकला था, शनिवार सुबह जब मोहल्ले की कुछ लड़कियां कचरा बीनने मैदान की तरफ गई, तब उन्होंने झग्गा की लाश देखी और परिजनों के साथ पुलिस को सूचित किया। आशंका जताई जा रही है कि शराबखोरी के दौरान हुए विवाद में झग्गा के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गई।उधरसनसनीखेज घटना की खबर लगने पर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और अक्सर रात-रात भर घर से बाहर रहता था, जांच शुरू कर दी गई है, जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। मृतक कोई काम नहीं करता था,उसकी बहन और भांजिया कबाड-कचरा बीनकर बेचती है जिसमें गुजारा होता है।

Created On :   6 Nov 2021 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story