पुस्तैनी मकान में ताला लगाकर मां से मिलने गया युवक, चोरों लाखों के समान पर कर दिया हाथ साफ 

The young man went to meet his mother after locking in the booklet house, cleaned his hands like millions of thieves
पुस्तैनी मकान में ताला लगाकर मां से मिलने गया युवक, चोरों लाखों के समान पर कर दिया हाथ साफ 
पुस्तैनी मकान में ताला लगाकर मां से मिलने गया युवक, चोरों लाखों के समान पर कर दिया हाथ साफ 


डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र के बेंदुरा-रैकवार गांव में चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत कीमती सामान पार कर दिया। वारदात के समय युवक अपनी मां के साथ दूसरे घर में था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय शशांक बाजपेयी पुत्र स्वर्गीय हर्ष कुमार बाजपेयी का पुस्तैनी मकान बेंदुरा-रैकवार गांव में बना है तो एक घर ककरा गांव में भी है, जहां उनकी मां मधु बाजपेयी रहती है। युवक जबलपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। कॉलेज से छुट्टी लेकर गुरूवार को गांव आया और फिर पुराने मकान में ताला लगाकर ककरा चला गया। इस बीच गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर मुख्य द्वार का ताला चटकाकर अंदर घुस गए और पूरे घर की तलाशी लेते हुए अलमारी, पेटी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेट लिए तो अन्य कीमती सामान भी उठा ले गए।  शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो फोन पर शशांक को सूचित कर दिया, जो आनन-फानन वापस आया और नुकसान की जानकारी जुटाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। 
सूने घर का ताला तोड़कर कीमती सामान किया पार-
रामपुर बाघेलान नगर के वार्ड क्रमांक 10 में स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान पार कर दिया। वारदात की सूचना पर पुलिस के साथ फिंगरपिं्रट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वाड ने मौका-मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मकान में 70 वर्षीय मुन्नूलाल मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं, उनका एक बेटा हैदराबाद और दूसरा रायपुर में नौकरी करता है। लगभग 15 दिन पूर्व वह रायपुर चले गए थे, तब से घर में ताला लगा हुआ था। इसी बात का फायदा उठाकर अज्ञात चोर गुरूवार देर रात को ताला तोड़कर घर में घुस गए। बदमाशों ने एक-एक कर 8 ताले चटका दिए तो अलमारी, पेटी, ट्रंक भी खोल डाला। एक-एक कमरे की तलाशी लेते हुए तमाम कीमती सामान समेटकर शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे जब चोर भाग रहे थे, तभी पड़ोस के किसी व्यक्ति ने देख लिया और शोर मचाकर मुन्नूलाल मिश्रा के परिवारिक सदस्य अजय मिश्रा को सूचित कर दिया। खबर लगते ही वह मौके पर आए और डायल 100 में सूचना देने के बाद मकान मालिक और उनके बेटों को भी खबर कर दी। 

Created On :   11 Jan 2020 9:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story