- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छोटे भाई की पत्नी को बना लिया था...
छोटे भाई की पत्नी को बना लिया था दासता पत्नी - विवाद हुआ तो बेटी को फंदे पर लटकाकर खुद लगा ली थी फाँसी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले रिक्शा चालक द्वारा अपनी 8 साल की बेटी को फंदे पर लटकाने के बाद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। गुरुवार की सुबह पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजा और फिर दोनों शवों को मृतक के छोटे भाई के सुपुर्द किया गया, जिसने दोनों का अंतिम संस्कार चौहानी श्मशानघाट में किया। मर्ग जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि मृतक अपने छोटे भाई की पत्नी नीतू को अपनी दासता पत्नी बनाकर रखे हुए था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रीवा निवासी रामकिशन सोंधिया हनुमानताल प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे लखनलाल केशरवानी के मकान में रहता था। वह रिक्शा चलाता था। बीती रात रामकिशन ने अपनी 8 साल की बेटी सपना को फंदे पर लटकाने के बाद फाँसी लगा ली थी। पुलिस ने दोनों के शवों को सुबह पीएम के लिए मेडिकल पहुँचाया था। सूचना पाकर मेडिकल पहुँचे रामकुमार को उसके बड़े भाई रामकिशन व भतीजी का शव सौंपा गया। पूछताछ में रामकुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की मौत वर्ष 2013 में हो गई थी। उसके बाद वर्ष 2020 में वह रामकुमार की पत्नी यानी अपनी बहू को भगाकर अपने साथ जबलपुर ले आया था और दासता पत्नी बनाकर रखे हुए था। बुधवार की सुबह दोनों का विवाद होने पर नीतू अपने मायके चली गई थी जिसके बाद रामकिशन ने अपनी मासूम बेटी को फंदे पर लटकाने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
Created On :   19 March 2021 3:23 PM IST