बैंक के भीतर किसान को झांसा देकर 21 हजार ले भागा युवक 

The youth ran away with 21 thousand by luring the farmer inside the bank
 बैंक के भीतर किसान को झांसा देकर 21 हजार ले भागा युवक 
छुई के सेंट्रल बैंक में हुई घटना, पतासाजी में जुटी पुलिस   बैंक के भीतर किसान को झांसा देकर 21 हजार ले भागा युवक 

डिजिटल डेस्क  सिवनी । कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में छुई गांव में स्थित सेंट्रल बैंक में पैसे निकालने आए एक किसान को झांसा देकर अज्ञात युवक उसके 21 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया। एकाएक हुई इस घटना से भौंचक किसान जब तक कुछ समझ पाया और शोर मचाया तब तक युवक गायब हो चुका था। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस युवक की पतासाजी में जुट गई है। बैंक से सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। 
बोला नकली दिख रहे रुपए 
पुलिस ने बताया कि छुई निवासी किसान नूरसिंह पिता सुखराम ठाकुर सेंट्रल बैंक की शाखा में रुपए निकालने गया था। दोपहर 12 बजे के लगभग जैसे ही उसने बैंक से 50 हजार रुपए निकाले उसके पास एक अज्ञात युवक पहुंच गया। युवक ने नूरसिंह से कहा कि उसके पास मौजूद नोट में कुछ नकली दिख रहे हैं। नकली नोट की बात पर किसान उसके झांसे में आ गया। युवक उसके नोट लेकर नकली नोट के संबंध में बताने लगा और वापस देकर वहां से चंपत हो गया। किसान ने रुपए देखे तो वे कम थे। जब तक उसे मामला समझ में आया तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि युवक 21 हजार रुपए झांसा देकर ले गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Created On :   9 Aug 2021 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story