युवक का अपहरण, जेब में रखे 17 हजार भी लूटे -दो लाख रूपए की कर रहे थे मांग

The youth was kidnapped, 17 thousand kept in the pocket were also looted - were demanding two lakh rupees
युवक का अपहरण, जेब में रखे 17 हजार भी लूटे -दो लाख रूपए की कर रहे थे मांग
युवक का अपहरण, जेब में रखे 17 हजार भी लूटे -दो लाख रूपए की कर रहे थे मांग

मामले में कथित पत्रकार मिलिंद ठाकरे सहित  8 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज, घटना के बाद सभी आरोपी फरार  
डिजिटल डेस्क बालाघाट । दो
लाख रूपए की अवैध वसूली को लेकर एक व्यक्ति का अपहरण कर जेब में रखे 17 हजार रूपए भी लूट लिए जाने का मामला बालाघाट जिले के मलाजखण्ड थाना अंतर्गत सामने आया है। फिल्मी स्टाइल में छग के एक व्यक्ति का पहले तो अपहरण किया गया और बाद में जोर जबरदस्ती कर उसके साथ मारपीट भी की गई। आरोपियों ने अपने बचाव में पीडि़त व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हुए एक स्टाप वेंडर से स्टांप लेकर दबावपूर्वक लिखापढ़ी भी करा ली गई। घटना के बाद सहमे छग निवासी ने मलाजखण्ड थाना पहुंचकर आपबीती सुनाते हुए एफआईआर कराई है।
ये है आरोपी  
जिले के मलाजखंड थाने में कथित पत्रकार मिलिंद ठाकरे एवं उसके 8 सहयोगियों पर पुलिस ने अपहरण कर जबरियां वसूली सहित विभिन्न धाराओं के आश्य का अपराध दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरोपी मिलिंद ठाकरे, टोपलाल पटले, जगदीश टेंभरे, डिकेश राणा, योगेश ठाकरे, सतीश राहंगडाले, नेकलाल, रविन्द्र और ढालसिंह चौधरी ने मिलकर छ.ग. के कवर्धा मठपारा निवासी अशोक निर्मलकर जाति घोबी का 3 जून को दोपहर 1 बजे अपहरण कर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके पास रखे 17 हजार रूपये की लूट कर ली थी। 
अपहरण कर गाड़ी मेें लेकर  पहुंचे पौनी 
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पीडि़त को अपनी गाड़ी में बिठाकर अपहरण कर पौनी ले आये थे तथा यहां  एक स्थानीय स्टाम्प वेंडर के यहां ले जाकर जबरिया उससे 1000 रूपये के स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कराये । जिस पर जांच उपरांत पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के विरूद्ध  भादिव की धारा 386, 365, 342, 506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
मलाजखण्ड थाने में दर्ज कराई एफआईआर
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया की अशोक निर्मलकर नामक व्यक्ति ने उक्त आरोपियों के विरूद्ध 4 जून को मलाजखंड थाने में सूचना दी थी। जिस पर सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को दी सूचना में पीडि़त ने बताया की उक्त आरोपियों ने उसे अपहरण कर पहले पौनी और रेहंगी रोड स्थित शिवशाही ढाबा ले गये जहां से फिर कान्हा हेरिटेज होटल ले आये। जहां उसे रात भर बंदी बनाकर रखा गया, जहां से वो किसी प्रकार 4 जून की सुबह बचकर भागा और मामले की सूचना पुलिस को दी।
दो लाख की रखी थी मांग
पुलिस के अनुसार इस दौरान आरोपियों ने फरियादी से 2 लाख रूपये की मांग भी की थी जिसे छुड़ाने आये उसके परिचितो से झुमाझपटी कर उन्हे भी वहां से भगा दिया। पीडि़त ने बताया की वह किसी प्रकार सुबह वहां सें भाग कर थाने पहुुंचा जहां उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद देर शाम इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की गई। 
घटना के बाद आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस  
फिलहाल सभी आरोपी फरार है। विदित हो की इसके पूर्व भी मिलिंद ठाकरे के विरूद्ध अनुसुचित जाति के एक सरपंच से अवैध वसूली का प्रकरण दर्ज हो चुका है, इसके अलावा भी पुलिस के पास उक्त आरोपी के विरूद्ध बल पूर्वक वसूली और ब्लेक मेलिंग की दर्जन भर शिकायते पहुंची है जिस पर फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपियों की पतासाजी के लिये पुलिस टीमेंं रवाना कर दी गई है।
 

Created On :   5 Jun 2021 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story