पिकनिक मनाने गया युवक भटौली घाट में डूबा

The youth went to picnic in Bhatauli Ghat.
पिकनिक मनाने गया युवक भटौली घाट में डूबा
पिकनिक मनाने गया युवक भटौली घाट में डूबा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित भटौली घाट में पिकनिक मनाने गया 29 वर्षीय युवक नदी में डूब गया था। उसे नदी से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिलहरी निवासी रमेश बावरिया का पुत्र रवि बावरिया अपने कुछ दोस्तों के साथ शाम साढ़े 6 बजे के करीब  पिकनिक मनाने के लिए भटौली घाट पहुँचा था। वह नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते नदी में डूबने लगा। रवि को नदी में डूबता देख साथियों ने मदद की गुहार लगाई। युवक के डूबने की खबर सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने तत्काल नदी में छलाँग लगाकर युवक को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए भण्डारी अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथियों ने बताया कि मृतक के माता-पिता शहर से बाहर गए हैं। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। 
 

Created On :   15 March 2021 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story