- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गाँजा तस्कर से मिलने पहुँचे युवक ने...
गाँजा तस्कर से मिलने पहुँचे युवक ने थाना परिसर में टीआई से की अभद्रता
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा थाने में पकड़े गए एक गाँजा तस्कर से मुलाकात करने पहुँचे युवक को तस्कर से मिलने से रोकने पर उसने थाना परिसर में टीआई से अभद्रता कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक टीआई से धक्का-मुक्की कर भाग गया। इससे पूर्व भी आरोपी के पिता ने इसी थाने के एक हवलदार से मारपीट की थी। सूत्रों के अनुसार विगत 21 अगस्त की रात शहपुरा पुलिस ने भेड़ाघाट निवासी गाँजा तस्कर रामकृष्ण दुबे को पकड़कर उसके पास से डेढ़ किलो गाँजा बरामद किया था। उसके कुछ घंटों बाद थाना क्षेत्र में रहने वाला अभिषेक सिंह नामक युवक गाँजा तस्कर से मिलने के लिए थाने पहुँचा था जिसे टीआई ने रोक दिया। उसके बाद अपने पिता व अन्य साथियों के साथ दोबारा थाना पहुँचा और थाना परिसर में ही थानेदार से जमकर अभद्रता कर हंगामा मचाते हुए भाग गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ हैं। ज्ञात हो कि विगत दो माह पूर्व भी इसी तरह की एक अन्य वारदात हुई थी, जिसमें डायल 100 के आरक्षकों से मारपीट की गई थी। राजनैतिक दबाव के चलते उस घटना में भी कोई कार्रवाई नहीं गई थी।
इनका कहना है
इस तरह की कोई घटना मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो इसकी जाँच कराई जाएगी और आरोपी कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Created On :   24 Aug 2020 3:58 PM IST