गोरसरी में सेंध लगाकर 5 लाख की चोरी

Theft of 5 lakhs by breaking into Gorsari
गोरसरी में सेंध लगाकर 5 लाख की चोरी
गोरसरी में सेंध लगाकर 5 लाख की चोरी

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के गोरसरी गांव में चोरो ने सेंध लगाकर एक घर से नगदी समेत 5 लाख के गहने पार कर दिए। इस वारदात से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि बरमेन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय तिलकराज सिंह 62 वर्ष कृषि कार्य करते हैं। 22 जुलाई की रात को पत्नी सरिता सिंह पुत्र अखंड प्रताप सिंह व अरविंद प्रताप सिंह और पुत्री अनुष्का सिंह के साथ खाना-खाकर अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। तब रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच घर के पीछे की दीवार पर सेंध लगाकर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी का लॉक खोल लिया और नगदी व गहने लेकर चंपत हो गए। 23 जुलाई की सुबह नींद खुलने पर बरमेन्द्र सिंह को चोरों की करतूत पता चली, तब उन्होंने डायल 100 पर सूचना दी और थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई। 
क्या-क्या गया
बदमाशों ने 10 हजार नगदी के साथ ही 4 तोला सोने का बघमुखा कड़ा, 2 तोला सोने की 4 चूड़ी, 1 तोला का झुमका, 1 तोला का बाला, 3 तोला सोने की चेन व लाकेट, 1 तोला की 2 अंगूठी और नाक की कील और चांदी की पायल, बिछिया, 10 सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति पार कर दी। चोरी किए गए सामान का बाजार मूल्य 5 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस वारदात में स्थानीय बदमाशों का हाथ होने की आशंका जताई गई है, जिन्होंने रेकी के बाद घर को निशाना बनाया।  वहीं पुलिस पर पीडि़त की शिकायत के बावजूद चोरी किए सामान की सही कीमत का उल्लेख एफआईआर में नहीं करने का आरोप लग रहा है।

Created On :   25 July 2020 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story